अपने दर्द दूसरों को क्यु बतलाते हो।
हमने अपने ही जख्मो का हाल ।
दुनिया को शब्दो मे बतलाया है ।।
ये दुनिया वालो ने, पुछ पुछ कर ।
हमारा दर्द कितना कम करवाया है ।।
ये तो तुम लोगो कि दुआ है ,दोस्तो ......
हमने तो मौत को भी ,
करीब से सर्मीन्दा किया है ।।
हमने तो मौत को भी,
करीब से सर्मीन्दा किया है ।।
(दिलीप पटले)
No comments:
Post a Comment