अलबेले गीतो मे, देश हमारा न्यारा है ।
प्यारा हिन्दूस्तान हमारा है ।
इसी मिट्टी से प्यार,
यही मर मिट जाना है ।
जय जय भारत ,जय जय भारत
एक स्वर मे गाना है ।
परदेश मे रहे हम ।
फिर भी हिन्दुस्तान के लिए, दिल धडकाना ।
जय जय भारत ,जय जय भारत
एक स्वर मे गाना ।
प्यारा हिन्दुस्तान हमारा
ऐ दुनिया मे परचम लहराना है ।
हम नही विरोधी किसी के ऐ बात भी उनको बतलाना है ।
जय जय भारत
जय जय भारत ,एक स्वर मे गाना है । (दिलीप पंवार)
प्यारा हिन्दूस्तान हमारा है ।
इसी मिट्टी से प्यार,
यही मर मिट जाना है ।
जय जय भारत ,जय जय भारत
एक स्वर मे गाना है ।
परदेश मे रहे हम ।
फिर भी हिन्दुस्तान के लिए, दिल धडकाना ।
जय जय भारत ,जय जय भारत
एक स्वर मे गाना ।
प्यारा हिन्दुस्तान हमारा
ऐ दुनिया मे परचम लहराना है ।
हम नही विरोधी किसी के ऐ बात भी उनको बतलाना है ।
जय जय भारत
जय जय भारत ,एक स्वर मे गाना है । (दिलीप पंवार)
No comments:
Post a Comment