बस उसकी चाहत में - हिन्दी कविताएं- दिल के करीब

Latest

Wednesday, 21 March 2018

बस उसकी चाहत में

               Best hindi kavita


कभी-कभी यूं ही हमने अपने जी को बहलाया ।
जिन बातों को खुद ही नहीं समझे ,
हमने अब औरों को समझाया। 

किस्सा पुराना है, पर आंसू नहीं आए हैं ।
जो खुद ही नहीं उबरे अपने दर्द से ।
ओ हम को समझाएं हैं ,

यादे बनी रहेंगी ,
उनकी जीहन में, हम मिले ना जिनको को,
 और वह हमको भुला ना पाए हैं ।

कभी कभी यूं ही हमने अपने जी को बहलाया है ।
जिन बातों को खुद ही नहीं समझे ,हमने औरों को समझाया है ।

यादों में कई बार टूटे कई बार बिखरे, पर उनकी यादों को भूल नहीं पाए हैं।
 उनकी तस्वीर हर समय साथ में रखते हैं ,
जब भी याद आए गले लग जाते हैं ।

कभी कभी यूं भी हमने अपने जी को बहलाया जिन बातों को खुद नहीं समझे औरों को समझाया है ।

कभी-कभी यूं ही हमने अपने जी को बहलाया है जिन बातों को खुद नहीं समझे हमने औरों को समझाया है।

No comments:

Post a Comment