रोमांटिक प्यार - हिन्दी कविताएं- दिल के करीब

Latest

Tuesday, 27 March 2018

रोमांटिक प्यार

            Papular hindi kavita

                हिन्दी कविता


कहसे ना कह दूं तुम मेरी हो ।
कई दिनों से चाहत पुरानी है ।

सामने तो रहते थे, हम तेरे।
पर आँख तुने, अब मारी है ।

कह देना दुनिया वालों से ,
किस्से  बहुत पुराने हैं ।

कागज बहुत लिखे ,पर
दिल की शायरी हमने,

भिजवाई है ।पढ़ पढ़ कर,
ये आदत जो हमने लगाई है।

पढ़ पढ़ कर ये आदत जो हमने लगाई है।

जब ही तो हमारी मोहब्बत रंग लाई है।
जब ही तो हमारी मोहब्बत रंग लाई है। 
(दिलीप  कुमार पटले)

No comments:

Post a Comment