बस एक प्यार - हिन्दी कविताएं- दिल के करीब

Latest

Saturday, 24 March 2018

बस एक प्यार



मन की बातें तन तक जाने दो ।
भरी उम्मीदें ह्रदय तक आने दो ।

घोर अंधेरा फिर उजयाला होगा ।
बातों ही बातों में किस्सा पुराना होगा ।

तुम जरा ,हम जरा ,।
,,समय,,काल में एक हो जाओ।

ना मिलो तो गम नहीं ,
प्यार में है दर्द कम नहीं ।

ऐसी आखरी उम्मीद में ,
हम दोनो है ,मजबुर....

तुम मिलो तो सही ।
ना मिलो तो हम सही ।

1 comment: