दिल का पन्ना खाली निकला - हिन्दी कविताएं- दिल के करीब

Latest

Thursday, 22 March 2018

दिल का पन्ना खाली निकला

    Best Hindi kavita


रजते रजते दिल गए, 
जब चातक हम हो गए।

धड़कनों की गहराई प्यास में ,थी।
जब मोती आंखों से बह गए हैं 

ऐसी भी क्या मौन थी,
तु जो हमसे कह ना सकी ।

जिसको हमने चाहा सबसे ज्यादा।

पढ़ने को सब कुछ था ,पर
दिल का पन्ना खाली निकला ।

पढ़ने को सब कुछ था, पर 
दिल का पन्ना खाली निकला ।

रात दिन उसी की यादो मे रहते थे।
अचानक उसी ने हमे ,
अलबिदा कह दिया ।
-Dileep pawar

No comments:

Post a Comment