Best Hindi kavita
रजते रजते दिल गए,
जब चातक हम हो गए।
धड़कनों की गहराई प्यास में ,थी।
जब मोती आंखों से बह गए हैं
ऐसी भी क्या मौन थी,
तु जो हमसे कह ना सकी ।
जिसको हमने चाहा सबसे ज्यादा।
पढ़ने को सब कुछ था ,पर
दिल का पन्ना खाली निकला ।
पढ़ने को सब कुछ था, पर
दिल का पन्ना खाली निकला ।
रात दिन उसी की यादो मे रहते थे।
अचानक उसी ने हमे ,
अलबिदा कह दिया ।
-Dileep pawar
No comments:
Post a Comment