प्यार दिल मे है,एहसास में है,
तेरी यादो से नाता है।
रोशनी क्या करे, अंधेरो कि परछाई मे है।
तु मिल जाए अगर तो,
सारे गम आसा है, ना मिले अगर।
तो भरी गर्मी मे पानी के रहते प्यासा मर आसा है।
मर कर बता दे, तुझे मरने के बाद भी ,
तेरी यादो से नाता है।
मैं तडप रहा हुँ,आसमानो मे,
तुने ये गम किव अस्को मे पी डाला है।
मैं फिर भी कहता हुँ, तेरी यादो से नाता है।
तेरी यादो से नाता है। मिलना है ,
तो मिल ले हर आइनो के तुकडो मे मैने,
अपने दिल को बाटा है ।
मैं फिर भी कहता हुँ, तेरी यादो से नाता ।
तेरी यादो से नाता ।
No comments:
Post a Comment