जिंदगी बदल देने वाली कविता - हिन्दी कविताएं- दिल के करीब

Latest

Saturday, 6 July 2019

जिंदगी बदल देने वाली कविता

इतना भी ...
इम्तहान ना ले मेरी जिंदगी।
की ,मै बिखर जाऊ ।
मै दर्द  का बहुत कच्चा हूँ।
उर्म कुछ ढल गई है ,तो क्या हुआ ।
पर मैं, आज भी अपनी माँ का छोटा बच्चा हूँ।
-दिलीप (पवार)

No comments:

Post a Comment